रिपोर्ट- प्रमोद-सीवान!
पहलगाम में हुये आतंकवादी घटना के विरोध में आज सीवान में आक्रोश के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्दोष लोगों पर आतंकी हमले कर 28 लोगो के हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल एव सनातन संगर्ष समिति के बैनर के तले कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थी। कैडल मार्च में शामिल लोगों ने जहां घटना में मारे गए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की वही सरकार से आतंकवाद एवं आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने शाहिद हुए लोगों के परिजनों को प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताया।




