स्पीड का कहर, बुजुर्ग को कुचल कर फरार हुआ वाहन, मौके पर ही मौत!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल से आगे बनकट्टा रोड में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ व्यक्ति की तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही अधेर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेहटा गांव के वार्ड नंबर 10 का 60 वर्षीय किशुन यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक किशुन यादव अपने दो साथी के साथ आम दिनों की तरह आज भी मॉर्निंग वाक पर निकले थे। उनके साथ चल रहे एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि हमलोग साथ में 3 व्यक्ति थे, किशुन दाहिने किनारे थे ओर हम बीच में बाएं तरफ एक और साथी थे अचानक से बेनीपट्टी के दिशा से आ रही एक चारपहिया वाहन जो कि बसैठ की तरफ जा रही थी। पीछे से जोरदार टक्कर मार दी तीनों लोग को झटका लगा, जब तक हमलोगों को होश आता तब तक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद मेरे आस पास किशुन यादव नहीं दिखे, खोजने पर दूर लकड़ी के सिल्ले के पास वह बेसुध जमीन पर गिरे दिखे।पास जाकर देखा तो उनकी सांसें थम गई थी। घटना करीब 4.45 बजे सुबह की है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही किशुन यादव के परिवार में चीत्कार मंच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर लकड़ी का सिल्ला रख कर सड़क जाम कर दिया। सरक जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का मांग है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। वही दोषी वाहन व चालक की खोज कर कानूनी कार्रवाई की जाय। वही प्रशासनिक पदाधिकारीयों के द्वारा सरक जाम कर लोगों को समझा बुझाकर सरक पर यातायात बहाल करने को लेकर प्रयास में लगे हुए थे। वही बेनीपट्टी थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है।

बाइट– मृतक के साथी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें