नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ED दफ्तर तक मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया। इसी क्रम में सोमवार को पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की शुरुआत इनकम टैक्स चौराहे से हुई, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे और ईडी दफ्तर तक मार्च करते हुए गांधी मैदान में धरना पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और इसे विपक्षी नेताओं को डराने की साजिश बताया।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा,
“जब-जब केंद्र सरकार डरती है, तब-तब ईडी और सीबीआई को सामने कर देती है। विपक्ष के नेताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है।”

कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अलवरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा,
“हमारे नेताओं को पुराने मामलों में फंसाया जा रहा है, जबकि भाजपा के कई बड़े नेता भी गंभीर आरोपों से घिरे हैं, जिनकी जांच नहीं हो रही।”

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम

कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अलवरु

विधायक दल के नेता शकील अहमद खान

सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए केंद्र सरकार से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जांच को रोकने की मांग की।

Leave a Comment

और पढ़ें