सल्हेश पूजा में खुले आम उड़ाए जा रहे हैं प्रशासनिक आदेश की धज्जियां!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

सल्हेश पूजा में खुले आम उड़ाए जा रहे हैं प्रशासनिक आदेश की धज्जियां,बेधकर मंच से परोसा जा रहा भोजपुरी प्रतिबंध गाने

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में आयोजित सल्हेश पूजा महोत्सव के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए गए भोजपुरी गीतों पर प्रतिबंध के आदेश को खुलेआम नजरअंदाज कर प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पूजा के नाम पर डीजे और मंचों से लगातार भोजपुरी अश्लील गीतों का प्रसारण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों पर बुरा असर पड़ना लाजिमी है। वही स्थानीय स्वक्ष व स्वास्थ्य संस्कृतिक वातावरण को ठेस पहुंच रही है।

इस को लेकर प्रशासन ने पूर्व में ही स्पष्ट निर्देश जारी कर चुकी है कि किसी भी धार्मिक या अन्य आयोजनों में भोजपुरी अश्लील गीतों को नही बजाया जाएगा। अश्लील भोजपुरी गीतो पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। लेकिन बासोपट्टी में हो रहे कार्यक्रमों में इन नियमों का कोई पालन नहीं किया जा रहा। न ही कोई पुलिसकर्मी मौके पर तैनात दिखा, और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई ही की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सल्हेश पूजा मिथिला की परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, लेकिन डीजे पर बज रहे आपत्तिजनक भोजपुरी गानों से इस पवित्र आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस सांस्कृतिक विरासत को अश्लीलता से बचाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें