रिपोर्ट- अमन कुमार
नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के सकरा गंज गांव में तेज बारिश हुआ आंधी वह ओलावृष्टि होने से जबरदस्त तबाही मचाई गई है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक जख्मी हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जहां मृतक के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह भी गांव पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक की पहचान महेंद्र यादव की 15 वर्ष से पुत्र गौरव कुमार की मौत हो गई है। मृतक के परिजन बताते हैं कि सोमवार को तेज आंधी बारिश हुआ ओला वृष्टि बहुत हुई है जिसके कारण खेत में भी काफी नुकसान हुआ है फसल भी बर्बाद हुई है और इसी क्रम में तेज आंधी के दौरान आकाशीय बिजली एक पैर पर गिर गया और पेट टूट कर एक घर पर गिर गया वह दीवार टूट गया और इस दीवाल से या बालक भी दब गया आकाशीय बिजली आने से पहले ही बालक झुलस कर जमीन पर गिर गया था और अचानक दीवाल टूटकर गिरा तो बालक के शरीर पर गिर गया जिसके बाद बालक और गंभीर रूप से जख्मी हो गया जैसे ही हम लोगों को जानकारी मिल तुरंत इस अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बालक ने अचानक दम तोड़ दिया है और मंगलवार को मृतक की शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीण के द्वारा कहा गया कि काफी तेज आंधी और तेज बारिश के कारण ही या घटना घटी है आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है। वही इस घटना के बाद थाना प्रभारी बसंत कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला की जांच करते हुए मृतक की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के हवाले सौंप दिया है। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि आकाशीय बिजली गिरी थी और एक घर भी गिर गया था इसी दौरान एक बालक जख्मी हो गया था और तभी उसकी मौत हो गई है। फिलहाल परिवार के लोगों के द्वारा आकाशीय बिजली गिरने से मौत की बात कही गई है।