रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना
जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज दिल्ली में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादवके साथ बैठक होने के मामले में कहा कि”राजद कांग्रेस का जो गठबंधन है वह बे मेल गठबंधन है,राजद कभी नहीं चाहेगी कि कांग्रेस बिहार में अपना पैर पसारेऔर कांग्रेस बड़े भाई बनकर यहां पर अपना राजनीति करना चाहती है,यह दोनों पार्टियों का आपसी आंख मेंचोली का खेल है
वही जीतन राम मांझी के नाराजगी के मामले कहा कि “जीतन राम मांझी हमसे भी ज्यादा खुश हैं उनको कोई नाराजगी नहीं है,
वही बंगाल में दंगा मामले मेंकहा कि ममता बनर्जी को समझना चाहिए,उनको अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए, सभी प्रकार के सौहार्द्ध बनाकर के शांति रखना चाहिए”