पटना- लकड़ी गोदाम में देर रात लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, कड़ी मशक्क्त से पाया गया काबू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना के गांधी मैदान क्षेत्र के पीर मोहनी मोहल्ले में देर रात भीषण आग लगी की घटना हुई, यह आग लकड़ी के आरा मिल गोदाम सहित दो अलग मोटरसाइकिल के गेराज में लगी है,इस आग पर काबू पाने के लिए लगभग 40 अग्निशमन दस्ते की गाडीं को बुलाया गया,इस आगजनी में करोड़ों की लकड़ी जलकर खाक हो गई,देर रात से सुबह तक अग्निशमन के अधिकारी आग बुझाने में लग रहे,अभी तक आज किस कारण से लगी है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है आग लगने से आसपास के रहने वाले लोग काफी दहशत में है,हालांकि अग्निशमन के अधिकारी अजीत कुमार ने कहा है कि आज पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है कुछ लकड़ी के अंदर जो आज बच्चे हैं वह दिन में धूप के कारण फिर से धक ना जाए उसको लेकर पूरी तरह से बुझाने के काम पर लगे हुए’

बाइट – अजीत कुमार अग्निशमन अधिकारी,

Leave a Comment

और पढ़ें