रिपोर्ट- अमित कुमार!
26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और सांसद राजीव प्रताप रूडी की प्रतिक्रिया
26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर भारत लाया जा रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ऐसे देशद्रोहियों को चुन-चुन कर भारत लाया जाएगा और सबका सफाया होगा। वहीं, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई हो रही है और सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “वैसे देशद्रोहियों को चुन-चुन कर भारत लाया जाएगा, सबका सफाया होगा अब।”
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल है और उसके स्तर पर कार्रवाई हो रही है, सबको गिरफ्तार किया जा रहा है।”
खबर: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अमेरिका में अपने सभी कानूनी विकल्प समाप्त कर लिए हैं। यह प्रत्यर्पण भारत सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का हिस्सा है, जिसमें दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया गया है