एनएच पर गिरा विशाल पेड़, एक जख्मी, बाल-बाल बची दंपत्ति की जान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे दबे दंपति को बाहर निकाल कर इलाजरत में भेजा

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर साहरघाट जाने वाली मुख्य मार्ग एनएच 227 पर तेज आंधी के कारण एक विशाल पेड़ गिरने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जब कि इस घटना में एक महिला की बाल बाल बची जान। घटना गुरुवार की है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त मार्ग से बाइक पर सवार एक नेपाली दंपति गुजर रहे थे। तभी उच्च विद्यालय गंगौर के पास तेज हवा से अचानक एक पेड़ दंपति पर गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे दबे दंपति को बाहर निकालने के लिए प्रयास किरने लगे और कुछ देर के प्रयास के बाद निचे दबे नेपाली दम्पति को बाहर निकाल लिया। वही जख्मी को ईलाज के लिए नजदीक के साहरघाट स्थित निजी क्लिनिक में भेज दिया। इसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची और पेड़ को एन एच से हटवाकर यातायात शुचारु कराया।
विदित हो कि बीते मंगलवार की रात से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश व आंधी तूफान से सम्पूर्ण जिले में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिन मौषम बरसात के कारण किसानों को भारी नुक़सान का सामना करना पर रहा है। खेत एवं खलीहान में रखे गेहूं, अरहर, मूंग, आम और सांग सब्जी की खेती को बहुत बूरा हाल हो गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें