रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आए दिन लगातार बुलेटिन जारी करते रहते हैं एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बुलेटिन जारी किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। सदन के अंदर और बाहर लगातार हम लोग इस सवाल को उठाते रहे हैं। साथ ही साथ सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज के माध्यम से भी कितनी और कहां-कहां घटनाएं हुई हैं उसका भी बुलेटिन लगातार जारी करते रहते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि बिहार में ला एण्ड ऑर्डर का पूरी तरह से क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। बिहार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है । अब तो लोगों को पकड़ पकड़ कर बताना पड़ता है और आरती करवाना पड़ता है। आप इसे खुद ही समझ लीजिए कि सरकार कैसे चल रही है। गृह मंत्रालय ऐसा महत्वपूर्ण डिपार्मेंट बिहार के मुख्यमंत्री के पास है और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं दूसरी तरफ सत्ता में बैठे हुए लोग अपराधियों को बाहर निकल रहे हैं साथ ही साथ भ्रष्टाचारियों को भी प्रमोट कर रहे हैं।
बिहार सरकार के जनता दल यूनाइटेड कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार को किसी भी मौलाना की आवश्यकता नहीं है । जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा ने कहा कि हम अशोक चौधरी के बयान पर किसी भी तरह की टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। वक्फ संशोधन बिल पर बना कानून और संवैधानिक है और हम इसका विरोध करते हैं । नीतीश कुमार कुछ भी स्टैंड लेने मगर अब उनकी पार्टी में ही यह सवाल उठने लगे हैं हम तो यह सवाल नहीं उठा रहे। और चटनी के पार्टी में इतना विरोध हो रहा है तो वह जाकर अपने मुख्यमंत्री को बताएं।
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति हो गई है जिलाधिकारी और संसद को भी भागना पड़ रहा है। आप खुद ही देख लीजिए की कैसी स्थिति बनी हुई है पूरा सिस्टम हीं कोलेप्स हो गया है । पूरे बिहार में लग सकता पैदा हो चुकीहै। जब मंत्री जनता की बात नहीं सुनेंगे तब यही होगा आप खुद देख लीजिए।
बाइट :- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा