लखीसराय- छात्र का अपहरण, कुछ ही घंटे में पुलिस ने किया सकुशल बरामद, 8 बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

: लखीसराय।‌टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के निकट देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार युवक को कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर जबरन अगवा कर लिया। अपहृत युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी विनोद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो पढ़ाई करता है।घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि अंशु कुमार बाइक पर खड़ा होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी थाना चौक की ओर से एक चारपहिया वाहन आता है। वाहन से उतरकर तीन से चार की संख्या में बदमाश युवक के साथ मारपीट करते हैं और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो जाते हैं। घटना के बाद से ही अंशु का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। पुलिस की डीआईयू टीम ने तकनीकी जांच में पुष्टि की कि अपहृत छात्र का लोकेशन टाउन थाना क्षेत्र से बाहर ट्रैक किया गया था। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 8 घंटे में छात्र को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करवा लिया। इस ऑपरेशन में शामिल सभी 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाइट- परिजन।

Leave a Comment

और पढ़ें