:- रवि शंकर अमित!
-बाढ़ थाना अंतर्गत अलखनाथ घाट के सामने गंगा नदी किनारे संदिग्ध हालात में एक अधेड़ ब्यक्ति का शव पड़ा मिला है। शव मिलने से दियारा इलाके में सनसनी फैल गई है। शव से थोड़ी दूर एक चप्पल मिला है, वहीं पास में ट्रेन की फटी टिकट बिखरी पड़ी है। जिसमें बख्तियारपुर से बिहार शरीफ और बख्तियारपुर से बक्सर जाने की टिकट शामिल है। मृतक का उम्र लगभग 50 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अधेड़ व्यक्ति कहीं और से अलखनाथ घाट से लगभग 200 मीटर दूर दियारा इलाके में गंगा नदी के किनारे पहुंचा था और तड़प रहा था। जिसको देखकर स्थानीय मछुआरे को संदेह हुआ लेकिन उन्होने ब्यक्ति पर ध्यान नही दिया। स्थानीय हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस को सूचना दी गई है।
स्थानीय बलबीर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह जब किसान शौच करने पहुंचे तो उन्होंने गंगा नदी के किनारे शव पड़ा देखा। जिसके बाद किसान और मछुआरे में अफवाह फैल गई कि यहां पनडुब्बी है और सभी भाग गए। मृतक की बॉडी 20 फीट ऊपर से गंगा में नीचे गिरने के निशान है।
किसान शंकर कुमार ने बताया कि कल शाम लगभग 5:00 बजे व्यक्ति को यही देखा गया था। मछुआरे कल शाम में अधेड़ व्यक्ति के दियारा इलाके में तड़पने की जानकारी दे रहा था।
बाइट – स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शी




