रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
हाजीपुर : जंदाहा समस्तीपुर एन एच महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनसला चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक और कार की भीषण टक्कर में कार सवार चार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा महिसौर थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीनानाथ कुमार क्रांति कुमार और चालक निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। जबकि नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी। शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की कवायत की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दीनानाथ कुमार के शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गया था। शादी होने के पश्चात सभी लोग लौट रहा था इसी दौरान हादसे में चार की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होगया।