राहुल गाँधी पदयात्रा करें या दंडप्रणाम कुछ फायदा नहीं होगा- मंत्री नीरज कुमार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता :- विकास कुमार!

राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने साधा निशाना।

राहुल गाँधी के बिहार के बेगूसराय दौरे पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कोंग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते कहा की कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. राहुल जी पदयात्रा करें या दंडप्रणम कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है,पहले भी वो पदयात्रा करके देख चुके है,बिहार में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. कांग्रेस के पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने राहुल गाँधी बेगूसराय आ रहे हैं. राहुल गाँधी के बिहार दौरे से पार्टी पर क्या प्रभाव होगा, यह पूछने पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा की बिहार और देश में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. बिहार में कांग्रेस परजीवी की तरह है. आरजेडी की पीठ पर लटक कर जी रही है. राहुल आये या प्रियंका आये, कोई फर्क नहीं पड़ता है. राहुल वियतनाम से बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं. यहाँ किसी की दाल गलने वाली नहीं है. बहुत जल्द डायनासोर की तरह कांग्रेस लुप्त हो जायेगी. याद किया जायेगा कि कांग्रेस नाम की भी पार्टी थी. पूरे देश से इस पार्टी का नामोनिशान मिट जायेगा. यदि कोई 2025 के लिए सपना देख रहा है, तो समझ ले की यहाँ कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. यहाँ फिर से पूर्ण बहुमत से एनडीए की ही सरकार बनेगी. आरजेडी को दो अंकों में भीं सीट नहीं मिलेगी.

बाइट :- नीरज कुमार बबलू, मंत्री बिहार सरकार।

Leave a Comment

और पढ़ें