गोली कांड क़े फरार आरोपी क़े घर डुग डुगी बजाकर पुलिस ने चश्पाया इश्तेहार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मे जमीनी विवाद में चली तीन राउंड गोली कांड के फरार अभियुक्त संजू झा क़े घर पुलिस ने डूग डुग्गी बजाकर चिपकाया इस्तिहार।
बताते चले की थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिका पंचायत वार्ड 14 कोठा टोल में दिनांक 29 जनवरी 25 को सुबह लगभग 09 बजे संजू झा क़े माँ क़े पास शिकायत कर आवेदक लौट कर अपने घर जा रहा था। जिसे रास्ते मे संजू झा ने रोक कर गाली देते हुए कहने लगा कि तुम मेरे माँ को शिकायत क्यों करने गया, इसी बिच दूध बेच कर आ रहे बिताई यादव गाली गलौज होते देख कर बगल मे खड़े होकर रुक गया और कहा की तुम गाली क्यों दे रहे हो। तो इसी बात पर गुस्साए संजू झा बिताई यादव पर गोली चला दिया। गोली बिताई यादव के पैर मे जा लगी, दूसरा गोली सुरेश यादव को जान मारने कि नियत से चलाई गई लेकिन गनिमत की बात रही की सुरेश यादव गाढ्ढा मे कूद कर अपना जान बचाए। इस के बाद संजू झा पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग निकला। इसको लेकर सुरेश यादव क़े द्वारा 29 जनवरी 25 को रहिका थाना मे आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराये गए थे। इस संदर्भ मे अनुसंधान कर्ता एसआई देवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रहिका थाना कांड संख्या 30/25 मे दर्ज प्राथमिकी क़े नामजद अभियुक्त संजू झा फरार चल रहा था माननीय न्यायालय क़े आदेशानुसार फरार अभियुक्त क़े घर डुग डुग्गी बजाकर इस्तिहार चिपकाया गया साथ ही माईक से आरोपी को पुलिस या न्यायालय मे आत्म समर्पण करने को कहा गया है। साथ ही बताया गया है कि आत्म समर्पण नहीं करने पर आपका घर कुर्क कर लिया जायेगा। मौके पर एस आई देव कुमार शर्मा क़े साथ अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें