अंतिम संस्कार में शामिल होने आए पिता पुत्र समेत सड़क दुर्घटना में चार की हुई मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धीरज कुमार!

-एनएच पर हुई दुर्घटना, दाह संस्कार के लिए जा रहे थे बक्सर
बक्सर  एनएच 922 पर ट्रक से कार टकरा गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। चार घायलों को उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया। जिनमें से एक की मौत वाराणसी पहुंचकर हो गई। वह कम उम्र का बालक था। यह दुर्घटना आज रविवार तड़के तीन बजे के लगभग औद्योगिक थाना के हरिकिशुनपुर गांव मोड़ के समीप हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन के मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी।मौके पर मिले मृतक के चाचा रमेश कुमार ने बताया सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। रोहतास जिला के ग्राम शिवपुर हाल्ट, थाना बिक्रमगंज से यह लोग फुलपतिया देवी का दाह संस्कार करने बक्सर आ रहे थे। मृतकों में प्रमोद सिंह (40 वर्ष) उनका पुत्र बंटी कुमार (12वर्ष), पप्पू सिंह उर्फ भिखरी सिंह, सोनू कुमार शामिल हैं। तीन की मौत बक्सर में ही हो गई थी। प्रमोद के इकलौते पुत्र की मौत वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचकर हुई।
बाइट- मृतक के परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें