रिपोर्ट- अमन कुमार!
नवादा में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 8 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने शहर के सभी मीट दुकानदारों से मुलाकात की। सिन्हा ने उनसे 6 और 8 अप्रैल को दुकानें बंद रखने का आग्रह किया।
सभी मीट दुकानदारों ने इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोनों दिन अपनी दुकानें बंद रखने की सहमति दी। इस दौरान साहब कोठी मंदिर के संजय भगत, शशि भूषण उर्फ बबलू सिन्हा, आर्यन सिन्हा और सुबोध लाल भी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर जय श्री राम का उद्घोष किया।