मोकामा में फिर लगी आग, कई घर आये जद में, सबकुछ तबाह, बर्बाद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:-रवि शंकर अमित!

मोकामा में कई घर जले, सबकुछ तबाह

मोकामा -गर्मी की प्रचंडता बढ़ते ही अगलगी की घटना भी बढ़ती जा रही है।मोकामा प्रखंड के छतरपुरा गांव में अगलगी की भीषण घटना में कई झोपड़ियाँ जल कर खाक हो गयी।इस घटना में मवेशी भी जल गए।बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से अगलगी की यह घटना हुई है।इस घटना में हजारों रुपये का अनाज भी खाक हो गया।अगलगी की घटना इस कदर भयावह रही कि दमकल की तीन गाडियाँ घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी।सड़क किनारे हुई इस घटना के बाद यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी।सूचना पाकर पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह मौके पर पहुंचे और हुई क्षति का निरीक्षण किया।इस अग्नि कांड से प्रभावित लोगों के बीच हाहाकार मच गया।घटना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।दूसरी और तारतर गांव में भी आग लगने की खबर से पूरा प्रशासन हलकान रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें