रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
बासोपट्टी के ऐतिहासिक पोखर में मिला 35 वर्षीय युवक का उपलाता शव, इलाके में मचा सनसनी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक तालाब बभनदही के पानी में शनिवार की सुबह सुबह एक युवक का उपलाता हुआ शव देख कर चारों तरफ सनसनी फैल गई। पोखरा के पानी मे उपलाता युवक का शव पर बच्चों का नजर पड़ा। ये बच्चे रोज के तरह सुबह की सैर पर निकले हुए थें, बच्चों के द्वारा सोर मचाने पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते तालाब किनारे लगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में तरह तरह का चर्चा होने लगा। तो लोगो का मानना है कि शौच करने गए युवक का पोखरे के किनारे पांव फिसलने से युवक पोखरे के गहरे पानी में जा गिरा होगा। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब के पानी से बाहर निकाल कर पहचान कराने की प्रयास करने लगी। लोगों ने मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय बासोपट्टी बाजार निवासी साव जी साह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश साह के रूप में किया।
पुलिस ने आलस्य कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा जांच में शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सोप दिया जाएगा। मामले का सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच किया जा रहा है। यह आत्महत्या है, दुर्घटना या फिर कोई साजिश—हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।