कामरेड शिवशंकर शर्मा की 5 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मोकामा ( पटना) । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अग्रणी नेता और महान समाजसेवी, काॅ शिवशंकर शर्मा जी की 5 वीं पुण्यतिथि मरांची स्थित किसान भवन ( ज्ञान स्थल) में आयोजित किया गया। उपस्थिति अतिथियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर उनके प्रखर कम्युनिज्म वाद के क्रियाकलापों पर विस्तार से चर्चा की गई। उनके समाज के लिए दिए योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डा, ए, के, शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि काॅ उषा सहनी ( पूर्व विधान पार्षद) ने काॅ शिवशंकर शर्मा के आदर्शों पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने मजदूर ,किसानों ,गरीब ,सर्वहारा के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया।
इस अवसर पर काॅ अनिल कुमार अंजन, काॅ अनीष अंकुर, प्रगतिशील लेखक, काॅ सूर्य कान्त पासवान, विधायक, बखरी, काॅ रामरतन सिंह, विधायक, तेघड़ा,काॅ विश्वजीत कुमार, मंत्री, सी०पी०आई०, ने उदगार व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चर्चा की।

Leave a Comment

और पढ़ें