आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के शीश महल चौक के समीप गत 10 मार्च को तनिष्क शो रूम से अपराधियों ने सोना लूटकांड का अंजाम दिया था, उक्त मामले में भोजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, एक साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गई सोना, एक पिस्टल, नगद रुपये मिले हैं, उक्त बातें भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताई, उन्होंने कहाँ की भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है,उन्होंने कहाँ की नगर थानान्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में लूट की घटना के संबंध में आरा नगर थाना कांड सं0-171/25, दिनांक-10.03.2025 दर्ज किया गया, जिसके अनुसार 10.09 करोड़ रूपये का ज्वेलरी, हीरा एवं एक गनमैन का राईफल को लूट लिया गया। पुलिरा के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए पूर्व में 05 अभियुक्त को एवं वर्तमान में 10 अभियुक्त को लूट के सामान / लूट में प्रयुक्त सामान के साथ गिरफ्तार किया तथा 02 अभियुक्त के विरूद्ध पी०डब्लू वारंट प्राप्त किया गया है। जिसकी विवरणी निम्नवत है :-
पूर्व में गिरफ्तारीः-
- विशाल गुप्ता, पे० भुवनेश्वर प्रसाद, सा०। थाना-दिघवारा, थाना-जिला-सारण।
- कुणाल कुमार, पे०-प्रदीप राय, सा०-सेमरा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
- सूरज सिंह, पे० अजय सिंह, सा० परशुरामपुर, थाना सिन्हा, जिला भोजपुर।
- गौतम कुमार, पे०- विनोद चौधरी, राा०-मझौली, थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली।
- विशाल सिंह, पे०-अशोक सिंह, सा०-उदयभानपुर, थाना-कृष्णागढ, सिंह, सा०-उदयभानपुर, थाना-कृष्णागढ, जिला-भोजपुर। जन विश्वास सकल्प हमारा
➤ वर्तमान में गिरफ्तारीः-
- सूरज मंडल, पे०-नित्यानंद मंडल, सा०-महेन्द्रपुर, वार्ड नं0-08, थाना-पलासी, जिला-अररिया।
- अमित कुमार, पे०-अरविंद ठाकुर, सा०-हरौली, थाना-सदर, जिला-वैशाली ।
- नितिन कुमार, पिता-अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सा०-बालादास मठ, थाना-नगर, जिला-हाजीपुर वैशाली।
- गौरव कुमार, पे०-स्व० संजय कुमार सिंह, सा०-कल्याणपुर, थाना-सराय, जिला-वैशाली।
- मो० चॉद आलम, पे०-गो० रासीद, सा०-महुआ, मुकुंदपुर, थाना-महुआ, जिला-वैशाली।
- अभिषेक कुमार, पिता गजेन्द्र कुमार जयसवाल, सा० महुआ सिंह राय, थाना महुआ, जिला-वैशाली।
[30/03, 19:44] Ashutosh Pandey: जिला-वैशाली। - अभिमन्यु उर्फ खूदू उर्फ पगला, पे०-स्व० रामभरोस सहनी, सा० हरौली कचहरी, चौक, थाना-सदर, जिला-वैशाली।
- प्रितम कुमार उर्फ छोटू, पिता विपीन चौधरी, सा० शाहपुर, थाना तिसियोता, जिला वैशाली।
- हिमांशु कुमार, पे० स्व० जगरनाथ चौधरी, सा० शाहपुर, थाना तिसियोता, जिला वैशाली।
पी०डब्लू वारंट निर्गत :-
- चन्दन उर्फ प्रिंस, पे० रामचन्द्र चौधरी, सा० गौझोली, थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली ।
- शेरू सिंह उर्फ ओगकारनाथ सिंह, पे०-कृष्णा सिंह, सा०-दुल्लापुर, थाना-सिगरी, जिला-बक्सर।
पूर्व में बरामदगीः-
(i) पिस्टल-02
(iv) रायफल-01,
वर्तमान में बरामदगीः-
(1) सोना का चैन-02
(iv) ब्रेसलेट-01.
(vii) जिंदा कारतूस-02
(ii) आभूषण भरा 02 थैला
(v) मोटरसाईकिल-01
(i) सेना का अंगूठी-01
(V) मोबाइल-07
बिहार पुलिस
(iii) जिंदा कारतूस-05
)
(i) सोना का विस्कीट-04
(vi) देशी पिस्टल-01
(viii) घटना में प्रयुक्त कार-01 (ix) घटना में प्रयुक्त कपड़ा-01