संवाददाता :- विकास कुमार!
– सहरसा जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 48 घंटे के अंदर आरोपी राजा सदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आज सदर थाना परिसर में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजा सादा जो कि पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच मुर्गी के बच्चे को लेकर खाना खाते समय कहासुनी हुई थी, जो इतनी बिगड़ गई कि चंदन सदा को उसका चचेरा भाई राजा सदा ने चाकू मारकर हत्या कर दिया था। पुलिस ने राजा सदा को गिरफ्तार करने के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।