रिपोर्ट- सुमित कुमार!
हंगामेदार रही आज मुंगेर विश्वविद्यालय का बजट सत्र , 872 करोड़ घाटे की बजट पर मुहर।
जमकर विधायक ,विधान पार्षद और सीनेट के सदस्यों ने कुलपति और रजिस्ट्रार को लगाई क्लास। बजट कॉपी कुलपति के मंच पर फेंका। विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने रजिस्ट्रार पर लगाया जमकर लगाई क्लास कहा आपके पास कोई एजेंडा नहीं पिछली बजट में दस हजार की अटैची थी और इस बार 12 हजार का अटैची।
मुंगेर : आरडी एंड डीजे कालेज के सभागार में शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के छठे सीनेट की बैठक हंगामे के बाद सम्पन्न हो गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 का 872 करोड़ रुपये घाटे का वार्षिक बजट पारित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षा कुलपति प्रो. संजय कुमार ने तथा संचालन कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने की। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान व दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद कुलगीत प्रस्तुत किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि सीनेट विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व प्रशासनिक विकास पर चर्चा करने का मंच है। कुलपति के भाषण समाप्त होने के बाद एमएलसी अजय कुमार सिंह, विधायक डा. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, विजय सम्राट के अलावा सीनेट सदस्य विक्की आनंद, सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी आदि ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि हर बार बैठक में यह कहा जाता है कि बैठक से कम से कम पंद्रह दिन पहले सदस्यों को बजट की प्रति उपलब्ध करा दी जाय, परंतु हर बाद विश्वविद्यालय प्रशासन यही गलती दुहराता है। इतना नहीं ही बैठक में पूर्व की बैठक का एक्शन टेकन रिपोर्ट पटल पर रखने से पहले बजट को रखने की हड़बड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन को क्यों है। जिसके बाद सीनेट के सदस्य विक्की आनंद ने बजट की कॉपी को कुलपति और कुलसचिव के मंच पर फेंक दिया। जिसके बाद कुलपति ने ऐसा ना करने को कहा जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
विधान पार्षद अजय ने कुलसचिव पर लगाए गंभीर आरोप।
विधान पार्षद अजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कालेजों का भवन जर्जर हो चुका है तथा भूतबंगला बन गया है। केएसएस कालेज लखीसराय की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कालेज के वरीय शिक्षक के बदले एचएस कालेज के शिक्षक को प्राचार्य बना दिया गया है जो दो दिन ही कालेज में रहते हैं। वही विधान पार्षद ने कुलसचिव कर्नल विजय ठाकुर को कहा की पिछले बार की बजट में जो हमने कहा वह बात क्यों नहीं है। उन्होंने कहा पिछले बजट में 10 हजार अटेची थी इस बार 12 हजार की अटैची।
वित्त पदाधिकारी ने पटल पर रखा बजट
वित्त पदाधिकारी रंजन कुमार ने सीनेट की पटल पर वार्षिक बजट 2025-26 को रखा। उन्होंने कहा कि यह बजट विवि के शैक्षणिक विकास के लिए आवश्यक है। वार्षिक अनुमानित बजट 895 करोड़ रुपये का है। इसमें यदि विश्वविद्यालय की कुल आय जो 23 करोड़ है, बजट में घटा दिया जाय तो यह बजट 872 करोड़ 42 लाख 26 हजार 752 रुपये घाटे का बजट है। इसमें कालेज के आधारभूत संरचना के विकास पर 136 करोड़, वेतन मद में 59.57 करोड़, पेंशन मद में 29.99 करोड़, वेतनांतर मद में 12.32 करोड़, अंगीभूत कालेजो में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों के मानदेय पर 68 करोड़, संविदा कर्मियों पर 32 लाख, अतिथि शिक्षकों मानदेय मद में 5.94 करोड़ रुपये खर्च का प्रविधान किया गया है।
बाइट : प्रो संजय कुमार कुलपति मुंगेर विश्व विश्वविद्यालय
बाइट : अजय कुमार सिंह विधान पार्षद (उजला कुर्ता पहने हुए और माइक पर बोतले हुए )
बाइट: विक्की आनंद सदस्य (पीला कुर्ता )