रिपोर्ट- धीरज कुमार!
इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से सामने आ रही है जहां बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर टाबर तोर कई राउंड गोलियां चलाई है जिससे इलाके में दहशत कायम हो गया है!
मामला नेशनल हाईवे 9-22 पर स्थित BFC रेस्टोरेन्ट परिसर का है जहाँ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया है!
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर बाईक से सवार होकर दहशतगर्दों बक्सर शहर की तरफ भाग निकले हैँ!
जिससे इलाके में मचा अफरातफरी मच गई और खाना खाते ग्राहकों में दहशत क़ायम हो गया!
घटना की सूचना पर पहुची बक्सर इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये हैँ! पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबन्दी कर सघन छापेमारी शुरू कर दिया है!
ट्रक चालकों ने बताया बाईक सवार तीन युवको ने फायरिंग किया है, तो वहीं पुलिस CCTV की खाक छान रही है!