राजनितिक दलों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. की बर्खास्तगी क़ो लेकर मशाल जुलुस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

सीपीआई व सीपीआई (एम), जाप के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में पद स्थापित डा.शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ तथा उनके बर्खास्तगी को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया

मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित डाक्टर शैलेन्द्र कुमार के अभद्र आचरण के खिलाफ तथा उनके बर्खास्तगी के मांग को लेकर सी पी आई, सी पी आई एम एवं जाप के द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व सीपीआई के अंचल मंत्री कॉमरेड राम नारायण बनरैत एवं सीपीएम के अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया।
स्टेशन परिसर से विशाल मशाल जुलूस निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर डा.शैलेन्द्र कुमार के उपर त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर असैनिक शल्यचिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी से मांग की है। मशाल जुलूस में सामिल कार्यकर्ता ने जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में पद स्थापित डा. शैलेन्द्र कुमार द्वारा जयनगर थाना कांड संखया -89 /25 कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने एवं जयनगर थाना कांड संख्या -87/025 के अभियुक्त डा.शैलेन्द्र कुमार को गिरफ्तारी करने एवं डा.शैलेन्द्र कुमार के अर्जित सम्पति की जांच करने, जयनगर में अवैध फर्जी नर्सिंग होम व अस्पताल का जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर महागठबंधन ने मशाल जुलूस निकाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री राम नारायण बनरैत ने किया कार्यक्रम को सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामजी यादव, जिला कमिटी सदस्य उपेन्द्र यादव बासोपट्टी सीपीआई (एम) लोकल सचिव विजय पासवान,शत्रुघ्न शाह, शिव कुमार यादव,कृष्ण देव यादव ,श्याम प्रसाद गुप्ता,सुनील कुमार सिंह, आतिश कुमार,जाप के मुनिन्दर पासवान,अवधेश यादव, सीपीआई के वकील बैठा, राम सेवक यादव, योगीदर यादव, दोरिक यादव ,महेश्वर यादव, सरपंच संघ के नेता मोहम्मद जहांगीर सहित अन्य कय लोगों ने सम्बोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें