रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर में अपराधियों का अपराध चरम सीमा पर है अपराधियों को दूर-दूर तक प्रशासन प्रशासन का खौफ नहीं दिख रहा ताजा मामला 24 मार्च सोमवार तकरीबन 11:30 बजे रात्रि ,भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीछो पोखर के पास श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम चल रहा था उसी दरमियान मेले में कुछ अपराधी किस्म के लोग आए और मुफ्त में आइसक्रीम विक्रेता से आइसक्रीम मांगी, आइसक्रीम नहीं खिलाया तो मुंह में गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए , यह घटना लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर जिछो पोखर के समीप हुई। मृतक की पहचान सबौर थाना अंतर्गत सरधो निवासी महेंद्र तांती के पुत्र सन्टू तांती उर्फ दुखन तांती(28) के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर स्थिति पोकर के किनारे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मेला में सरधो के रहने वाले मृतक दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया और उससे फ्री में स्क्रीम मांगने लगा। फ्री में आइसक्रीम नहीं देने पर मुंह में बंदूक( पिस्तौल) घुसाकर फायरिंग कर दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के मुंह में ही बुलेट फंसा हुआ है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया । सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि तबतक शव को मायागंज अस्पताल लेकर लोग पहुंच गए थे। पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, घटना की जानकारी के बाद भागवत कथा में हड़कंप मच गया श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले को मृतक के मां सुमा देवी ने कहा घटना की जानकारी मिली मेरे पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया है। किसी से कोई दुश्मनी नहीं था हम जबतक घटना स्थल पर पहुंचते तब तक बेटा को लोग अस्पताल पहुंचा दिया था। वही इस मामले को लेकर आसपास के लोग कुछ भी बताने से कतराते दिखे।
इलाके के रहने वाले युवक पर गोली चलाने का चर्चा —
इलाके के रहने वाले कपिल यादव के बेटे पांडव यादव के द्वारा गोली चलाने का चर्चा है। बताया जाता है पांडव नशे का आदि है। सहित उसके भाई और पिता भी नशा कर करता है। लोगों ने आशंका जताया कि रंगदारी मांगने आया होगा। चुकी इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए इलाके में वारदात हो रही। सवाल तो यह है कि लोदीपुर थाना से महज 50 मिनट की दूरी पर वारदात हुई। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुराहाल है
।
वही इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने की जो पोखर के पास जाम कर दिया है, परिजनों और ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए जिन्होंने यह वारदात को अंजाम दिया है उसे उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए, वही सड़क जाम किए हुए प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को पुलिस समझाने बुझाने का काम कर रही है,
वहीं दूसरी ओर खुलेआम वारदात होना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।




