रिपोर्ट- अमित कुमार!
32 लाख गरीब मुसलमानों को ईद के मौके पर “सौगात ए मोदी” दिया जाएगा ताकि उन्हें ईद मनाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।
चंद दलालों, चंद ठेकेदारों के गिरफ्त से मुस्लिम समाज को भी अब बाहर आना है।
भाजपा के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों में संपर्क कर 32 लाख गरीब मुसलमानों को सौगात ए मोदी देंगे।
नीरज कुमार, भाजपा




