रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार/मुजफ्फरपुर
भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम के द्वारा मुजफ्फरपुर FCI परिसर में मोतिहारी, दरभंगा,समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में स्थापित क्रय केन्द्र प्रभारी,किसान उत्पाद संगठन और FPO के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें भारत सरकार द्वारा गेहू क्रय वर्ष 2025-26 के लिए गेहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP में 150 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।सदस्यों से अधिक मात्रा में सरकार को गेहूं बिक्री करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू अधिप्राप्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित क्रय केंद्र के अलावे भारतीय खाद्य निगम मुजफ्फरपुर में 2 क्रय केंद्र, सीतामढ़ी में 8 क्रय केंद्र और शिवहर में 2 क्रय केंद्र खोला गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित बिहार के विभिन्न जिलों से आए फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी FPO सीतामढ़ी के संचालक आशुतोष मिश्रा और मुजफ्फरपुर के रोशन कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में सरकार के द्वारा मिले निर्देश का पालन करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य में किसानों को लाभ प्रदान करना है जागरूक करना है ताकि वह किसी भी बिचौलियों का शिकार ना हो!
वहीं भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि किसानो को 48 घंटे के अन्दर खरीद किए गए गेंहू के मूल्य का भुगतान सीधे किसान के खाते में कर दिया जाएगा। साथ ही 27 रूपये प्रति क्विटल इन स्वायत समूहों को कमीशन के रूप में देय होगा।न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रूपये की बढ़ोतरी के दर से 2425 रूपये प्रति क्विंटल की जाएगी खरीद की जाएगी।
इस अवसर पर गेहूं और चावल में मौजूद नमी की जांच को लेकर प्रैक्टिकल कराए गए।