फल्गु नदी के तट पर दिव्य श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ,निकाली गई भव्य कलश यात्रा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

गया: शहर के फल्गु नदी के तट पर लक्खीबाग मोहल्ला के समीप दिव्य श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई. वहीं अयोध्या, प्रयागराज एवं वाराणसी से आए ऋषि, मुनियों के द्वारा धार्मिक मंत्रोचारण के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार अधिवक्ता ने बताया कि दिव्य श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी 25 मार्च तक चलेगा. इसमें दूर-दराज से लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं अयोध्या से आए दिलीप शास्त्री जी के द्वारा कथा सुनाई जाएगी. इसके अलावा स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज भी शामिल हुए हैं.
वहीं देर संध्या 7 बजे से श्रीधाम वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा रासलीला का भी कार्यक्रम होगा. इसके अलावा विद्वानगण एवं ऋषि-मुनियों के द्वारा धार्मिक प्रवचन भी किया जाएगा. भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रतिदिन स्थानीय लोगों के सहयोग से सुबह और संध्या भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रतिदिन लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक वातावरण का बना रहना और लोगों का जीवन सुखमय हो, इसी उद्देश्य के साथ इस महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है.
बाइट – दिलीप शास्त्री कलहंसअयोध्या के कथा व्यास

बाइट- पंकज कुमार अधिवक्ता, अध्यक्ष, आयोजन समिति.
रिपोर्ट – अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें