आरा सांसद सुदामा प्रसाद का विद्यार्थी परिषद ने किया गया पुतला दहन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

आरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,आरा नगर इकाई द्वारा सांसद सुदामा प्रसाद का पुतला दहन किया गया। आपको ज्ञात होगा कि बीते दिनों आरा के संसद सुदाम प्रसाद ने लोकसभा में आरा जंक्शन का नाम बदल कर कॉ. राम नरेश राम करने अनुशंसा की गए थी। जिसमें स्थानीय लोगों में खासा विरोध देखा जा रहा है। वही आज विद्यार्थी परिषद आरा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय त्रिभुआनी कोठी मोड़ के पास सांसद सुदामा प्रसाद मुर्दाबाद नारे के साथ उनका पुतला दहन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित परिषद के प्रदेश मंत्री श्री सुमित सिंह (छोटू सिंह) ने बताया कि आरा का इतिहास माँ आर्यन देवी,बाबू वीर सिंह सिंह, महान गणितज्ञ वशिष्ठनारायण सिंह आदि महान महापुरुषों देवी-देवताओं से है। इसका नाम बदलने का अधिकार किसी सासंद को आरा की जनता नहीं देगी। आरा के इतिहास के साथ खेलने का मतलब यहाँ के लोगों के भावनाओं एवं सांस्कृतिक विरासत के साथ खेलना होगा और यह यहां की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि इस मांग को सांसद वापस नहीं लेंगे तो,विद्यार्थी परिषद सभी युवाओं के साथ मिलकर चारबद्ध आंदोलन करेंगी और सड़क से सदन कर उनका भरपूर विरोध करेगी।चंदन तिवारी ने कहा कि इस तरह की मांग सांसद द्वारा करना निंदनीय है,आरा का अपना पौराणिक इतिहास रहा है। लगता है कि यहां के सांसद सुदामा प्रसाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। यहां के लोगों के भावनाओं के साथ किया गया खिलवाड़ उनको आगमी चुनावों में महंगा पड़ सकता है। वही इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अनूप सिंह ने किया। जिसमें विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी,सह मंत्री राहुल कुमार,आदर्श सिंह, राजन कुमार,सुधांशु कुमार,हैप्पी, रोहित नरेश,विक्रांत,विष्णु,निशांत,राहुल कुमार,चंदन सिंह, शशि रंजन,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें