रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार स्थित गिरिजा विवाह पैलेस भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार,जिला परिषद विनोद प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया। मौके पर खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। विधायक प्रतिनिधि संजय महतो ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबिर गुलाल लगा कर आपस में प्यार मोहब्बत और भाईचारे का परिचय दिया। वही इस दौरान मंच से होली गीतों के साथ ही कय उत्साह वर्धक गितों के बोल पर लोग थिरकते रहें। इस अवसर पर खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद,संजय महतो,हरिचंद्र शर्मा,रामेश्वर सहनी,विनोद प्रसाद,पंकज कुमार,गुड्डू ठाकुर,नूनू झा, के साथ ही काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थें।