पटना- किडनैपर के चंगुल से भागी छोटी बच्ची, बच्ची बुरी तरह जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत एक स्कूली छात्रा ने बहादुरी का परिचय देते हुए किडनैपर के चंगुल से भाग निकली है। किडनैपर के चंगुल से भागने के लिए उसने गाड़ी से छलांग लगा दिया , जिस कारण वह बुरी तरह जख़्मी हो गई। हाईवा पेट्रोलिंग की पुलिस को देखकर किडनैपर बच्ची को छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्ची की पहचान दयाचक निवासी रविन्द्र दास की बेटी सोनाली कुमारी (10वर्ष) के तौर पर हुई है।
बच्ची ने बताया कि कितने लोगों ने मिलकर किडनैप किया है, हम नहीं जान सके सभी ने चेहरा ढँक रखा था, मुझे कुछ भी याद नहीं है। हमें जैसे ही होश आया चीखते हुए गाड़ी से कूद गई। पिता बाढ़ में ही मजदूरी का कार्य करते हैं।
मामी सरोजनी देवी ने बताया कि बच्ची मोहल्ले में ही खेल रही थी और हमलोग बच्ची को घर में रहने की बात कहकर काम करने चले गए थे। लगभग 3:00 बजे तक बच्ची मोहल्ले में ही थी। शाम होने के बाद भी बच्ची के गुम होने का संदेह नहीं हुआ था। अस्पताल से फोन आने के बाद किडनैप होने की जानकारी मिली।
सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि हमलोग फोरलेन से थाना की ओर आ रहे थे। तभी बेेढ़ना गांव तेलशोधक के पास एक बच्ची सड़क किनारे खून से लतपथ छटपटा रही थी। पूछने पर बताया कि हमको पता नहीं चला कुछ लोग हमें किडनैप कर लेकर जा रहे थे। जिसके बाद आनन-फानन में बच्ची को इलाज हेतू अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

Byte- सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार
Byte – बच्ची की मामी, सरोजनी देवी

Leave a Comment

और पढ़ें