बसंती बयार और होली की पारंपरिक गीतों के बीच साथ नजर आए सूरजभान और ललन सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– होली मिलन समारोह में साथ साथ नजर आये सूरजभान सिँह और ललन सिँह

-हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई -सूरजभान!
-दल अलग लेकिन दिल एक है -ललन सिँह!

– मोकामा में आयोजित होली मिलन समारोह में कई राजनितिक दिग्गज साथ साथ नजर आये, भले ही दल अलग हो ,इस दौरान राजनेताओं के लहजे भी बदले बदले नजर आये! ना सिर्फ मोकामा बल्कि सूबे के अलग अलग जिले के लोग भी इस समारोह में शामिल नजर आये!
दरअसल मोकामा में पूर्व सांसद सूरजभान सिँह द्वारा रविवार की शाम को होली मिलन आयोजित किया गया था जिसमे पारम्परिक होली गीतों की धुन और वसंती बयार के झोंको पर लोग झूमते नजर आये!
लेकिन सबसे प्यारी तस्वीर तब सामने आई ज़ब लोजपा के बड़े नेता सूरजभान सिँह और भाजपा नेता ललन सिँह साथ साथ नजर आये!
सूरजभान सिँह ने इसे गैर राजनितिक कार्यक्रम बताते हुये कहा कि ये सिर्फ होली मिलन समारोह है, ये मिलने का ही त्यौहार है मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई!
वहीँ भाजपा नेता ललन सिँह बोले होली में तो गैर भी गले मिलते हैँ, हमारे दल अलग अलग हो सकते हैँ लेकिन दिल एक है!
उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं के दल और गठबंधन परस्पर विरोधी हैँ, और चुकी ये चुनावी वर्ष है ऐसे में सियासत के खिलाड़ियों और जानकारों द्वारा इन तस्वीरों के अलग अलग मायने निकाले जाने लगे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी!

बाइट- सूरजभान सिँह
बाइट- ललन सिँह

Leave a Comment

और पढ़ें