मुजफ्फरपुर- ट्रैकमैन के आँख में लगा पत्थर, आंख निकलकर आया बाहर,इलाज के दौरान हुई मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर काम करने के दौरान ट्रैकमैन के आँख में लगा पत्थर, आंख निकलकर आया बाहर..इलाज के दौरान हुई मौत..पिछले तीन सालों से कर रहे थे काम..23 अप्रैल को होनी थी शादी..घर मे पसरा मातम..
Anchor- मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो के रेलवे ट्रैक पर काम करने के दौरान एक ट्रैकमैन के आँख और सिर में पत्थर लग गया ..ट्रैकमैन वही पर गिरकर छटपटाने लगे..मौके पर मौजूद कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल ट्रैकमैन को आनन फानन में रेलवे अस्पताल ले गया,जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया..घटना के बाद रेल कर्मियों में अफरा तफरी मच गई.रेल प्रशासन ने घटना की सूचना उसके परिजन को दिया.जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.रेल प्रशासन ने घटना की जांच कर रही है.मृतक ट्रैक मैन की पहचान जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दुबियाही गांव के 28 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है,जो पिछले तीन साल से वह ट्रैक मैन का काम कर रहा था.अप्रैल महीने के 23 तारीख को वैशाली जिले के युवती के साथ उसकी शादी तय हुई थी और अब घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेट फॉर्म संख्य दो पर रेल ट्रैक की मरम्मती का कार्य चल रहा था और इसी दौरान ट्रैक से एक पत्थर उड़कर उसके सिर और दायां आंख में लगा.जिससे उसकी आँख बाहर आ गई,मौके पर मौजूद कर्मीओ ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए भर्ती करवाया है,जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.घटना की सुचNआ मिलते ही परिजन अस्पताल पहुचे..परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है..सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस ने मौके पर पहुच कर छानबीन की..शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया..
मृतक के दादा रामबहादुर ठाकुर ने बताया कि अप्रैल महीने में मनीष की शादी होने वाली थी, हमलोग शादी को लेकर खरीदारी भी कर रहे थे.परिवार में वह सबसे छोटा था..मां उसकी शादी का सपना काफी दिनों से देख रही थी..वही यूनियन एसोसिएशन के महामंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्य करने के दौरान कर्मचारी घायल हुए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.लोगो का कहना है कि पत्थर उड़ कर लगा है कुछ लोगो को कहना है कि पेंडुलम से लगा है..

बाइट- कमल, सहकर्मी

बाइट – आशुतोष सिंह, महामंत्री, यूनियन एसोसिएशन

Leave a Comment

और पढ़ें