महागठबंधन का एकजुट होना सिर्फ सत्ता का खेल, एनडीए 225 सीटों के साथ लौटेगी -जीतन राम मांझी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!


बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज़ हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी महागठबंधन और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा पलटवार किया।

राबड़ी देवी के 2025 में महागठबंधन सरकार बनाने के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि “महागठबंधन सिर्फ सत्ता पाने की राजनीति कर रहा है, इसमें देश और राज्य के हित की कोई बात नहीं है। कांग्रेस और सहयोगी दलों की स्थिति खुद बुरी हो चुकी है। यह महागठबंधन नहीं, बल्कि ‘इंडिया एक झूठ’ है।”

“नीतीश कुमार अस्वस्थ नहीं, बल्कि पूरी तरह सक्रिय”

मांझी ने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अस्वस्थ बताए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “जो ऐसा कह रहा है, उसी का दिमाग ठीक नहीं है। नीतीश कुमार लगातार हर जिले में प्रगति यात्रा कर रहे हैं, घोषणाओं को कैबिनेट से पास कर कार्यान्वित करवा रहे हैं। यह सब उनकी सक्रियता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जो लोग इसे नहीं देख पा रहे हैं, वे या तो अंधे हैं या जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं।”

दलित-पिछड़ों के मुद्दे और महिलाओं पर प्रतिक्रिया

चिराग पासवान द्वारा दलित और पिछड़ों के अलग-अलग गोलबंद करने की कोशिश पर मांझी ने कहा कि “इसमें गलत क्या है? समाज को अलग-अलग मुद्दों के आधार पर संगठित करना कोई अपराध नहीं है।”

राजद द्वारा महिलाओं को लुभाने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा पर भी मांझी ने तंज कसते हुए कहा कि “हम लोग महिलाओं के लिए पहले से ही कई योजनाएं और कार्यक्रम चला रहे हैं, ऐसे में विपक्ष के दिखावे वाले अभियानों का कोई असर नहीं पड़ेगा। एनडीए पूरी मजबूती से 2025 में 225 सीटों के साथ सत्ता में लौटेगा।”

बाइट:

“महागठबंधन का एकजुट होना सिर्फ सत्ता का खेल है, इसमें जनता के भले की कोई सोच नहीं। बिहार की जनता समझदार है और 2025 में एनडीए की ही सरकार बनेगी।”

बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। क्या महागठबंधन एनडीए को टक्कर दे पाएगा या फिर एनडीए एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा? इस पर खबर फास्ट की नजर बनी रहेगी। बने रहें हमारे साथ…

Join us on:

Leave a Comment