रिपोर्ट – मलय कुमार झा!
बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने पूर्णिया सर्किट हाउस में बिहार बजट पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकसित बिहार का सपना साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि विपक्ष का दिमाग काम नहीं कर रहा है वे बजट का आकलन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं पहले के बिहार और अब के बिहार में काफी फर्क नजर आता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार दौड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि पूर्णिया में 100 करोड़ की लागत से मखाना किसान की समृद्धि के लिए योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के 365 प्रखंडों में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना होगी। निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। 11हजार 35 करोड़ की राशि से एससी एसटी छात्र छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत होगी। छात्रावास भी खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोला जाएगा। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह मंडप बनाए जाएगा ताकि गरीब तबके के लोग अपनी बच्ची का विवाह आसानी से कर सके इसका संचालन जीविका दीदी के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाई जा रही है। कोसी की बाढ़ को रोकने के लिए 11000 हजार करोड़ की राशि सरकार के द्वारा निर्गत की जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड की राशि 3 लाख से बढ़कर 5 लाख की गई है मंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार होगा जबकि पूर्णिया, राजगीर, सुल्तानगंज में एयरपोर्ट की स्थापना होगी। मंत्री ने कहा कि बिहार बदल रहा है। इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णियां भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता मौजूद थी।
बाइट – कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार




