रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय थाना क्षेत्र के सुभाइ चौक के निकट सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक महिला को रौंद दिया। जिस महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप वैन एवं चालक को पकड़ लिया गया। और घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन और चालक को थाने पर ले आए। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक महिला की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अब्दुल कादीर के 60 वर्षीय पत्नी आसमा परवीन बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला राशन का सामान लाने सुभाइ चौक आई थी तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया। जिस महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद जुटेआसपास स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन और चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी सराय थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को जप्त कर लिया है। चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में सराय थाना अध्यक्ष मणि भूषण कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की सुभाइ चौक के निकट पिकअप ने एक महिला को रौददिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पिकअप वैनको जप्त कर लिया गया है। चालक को भी हिरासत में लिया गया है। महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। घटना की सूचना महिला के परिजनों को भी दे दी गई है।