रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे आईजी पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को पहली बार मुंगेर पहुंचे हैं। बता दें कि वो दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे है। उन्होंने मंगलवार की सुबह जमालपुर के जुबलीवेल चौक से रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने उनका साथ दिया।
यह दौड़ का रूट जुबली बेल चौक से शुरू होकर सफिया बाद, छोटा मिर्जापुर, संदलपुर, कोणार्क मोड, कौडा मैदान और भगत सिंह चौक होते हुए मुंगेर के पोलो मैदान तक रहा। कुल 10 किलोमीटर की इस दौड़ में लांडे रास्ते भर युवाओं से मिलते और बातचीत करते रहे। मुंगेर में यह दौरा शिवदीप लांडे के लिए खास जगह है।
बता दें कि उन्होंने यहीं से प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। मुंगेर सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने अपने परिवार के साथ कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया।लांडे ने मुंगेर को अपनी कर्मभूमि बताया है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने के लिए रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वे युवाओं के साथ जमालपुर से मुंगेर तक की दौड़ में शामिल रहे। कहा कि वो अपने परिवार के साथ मुंगेर आए है क्योंकि उनका कर्म भूमि मुंगेर है और कैरियर की शुरुआत भी यही से किया है।
वही जब मीडिया ने पूछा कि क्या अपने कैरियर को लेकर कुछ बड़ा ऐलान भी करना चाहते है तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है वे अभी देख रहे की युवाओं कितना बदलाव को तैयार है । साथ ही जब मीडिया ने पूछा कि वे चुनाव में आयेंगे तो उन्होंने साफ इस बात से मना कर दिया।
बाईट-शिवदीप लांडे पूर्व आईपीएस