110 वर्षीय महिला की मौत, दो दिन तक दबँगो नहीं निकालने दिया शव, घर तोड़कर निकाला तब , अंतिम संस्कार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

– 48 घंटे तक 110 वर्षीय बृद्ध महिला का शव घर के अंदर सड़ने को किया मजबूर, दिवार तोड़ कर निकालना पड़ा, फिर हुआ अंतिम संस्कार!

एंकर-बेगूसराय मे 110 वर्षीय एक बृद्ध महिला का शव घर के अंदर सिर्फ इसलिए सड़ता रहा क्यूंकि शव को बाहर निकालने का कोई रास्ता ही नहीं बचा था। आरोप है की दबंग पड़ोसी द्वारा घर से बाहर निकलने के रास्ते पर बड़ा सा दिवार जबरन खींच दिया गया। जिससे शव को बाहर निकालना नामुमकिन था। घर के अंदर ही शव को सड़ता देख गावं वाले और परिवार वालो के सहयोग से जैसे तैसे दीवार तोड़कर शव को बाहर निकाला गया और उसे दाह संस्कार के लिए दो दिन बाद भेजा गया। पीड़ित परिवार वालो का आरोप है की नाजायज तरीके से घर जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया, घटना परिहारा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन की है। मृतक महिला की पहचान मंगल साह की एक सौ दस वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप मे हुई है। बताया जाता है की कौशल्या देवी की मौत 28 फरवरी को हो गई थी। जिसे दो मार्च को जैसे तैसे किसी तरह घर से निकालकर दाह संस्कार के लिए भेजा गया।

Leave a Comment

और पढ़ें