प्रेम प्रसंग में नेपाली युवक की कर दी गई थी हत्या, 12 घंटे में पुलिस ने किया उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के देवधा थाना क्षेत्र में शव पाए जाने मामले को लेकर पुलिस ने 12 घंटे में मामले का उद्भेदन करने में सफलता पाई है। जयनगर एस डी पी ओ विप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि देवधा थाना पुलिस को मोबाईल पर सुचना मिली कि देवधा गांव स्थित लचका मुकुंद कलब के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। उक्त सुचना कि जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ ग्राम देवधा लचका स्थित घटना स्थल के पास पहुंचे तो देखे कि खेसारी के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा शव का पहचान विजय कुमार यादव, पिता–रामविलास यादव, ग्राम–गोविन्दपुर, जिला–धनुषाधाम (नेपाल) वर्तमान में ग्राम गाढ़ा, थाना देवधा जिला मधुबनी के रूप में बताया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर तत्पश्चात मृतक के परिजन को सुचना देते हुए विधि सम्मत कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया। तथा मृतक विजय कुमार यादव कि पत्नी सरिता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर देवधा थाना कांड संख्या 17/25 दिनांक 21/02/25 धारा 103(1) बी एन एस दर्ज कर 12 घंटे के अन्दर घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त एक अप्रथामिकी अपराधी राजा कुमार यादव, पिता–मोहन यादव, गांव–गाढ़ा, वार्ड नंबर –3 थाना–देवधा, जिला–मधुबनी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अभियुक्त द्वारा अपने द्वारा किये गये अपराध को स्वीकार करते हुए अपराध कि घटना में उपयोग किया गया हथियार टेंगारी एवं मृतक का मोबाइल का टुकड़ा को ग्राम गाढ़ा स्थित मेजीलाल यादव के पोखर से बरामद कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही घटना को लेकर आरोपी राज कुमार यादव एवं मृतक विजय कुमार यादव के पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। इसी प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया। जिसे पुलिस के समक्ष राज कुमार यादव ने स्वीकार भी किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता:-

  1. राजा कुमार यादव, पिता–मोहन यादव, सा०–गाढ़ा, वार्ड नं०–3 थाना–देवधा,
    जिला–मधुबनी।

जप्त सामान का विवरणी:-

  1. घटना में प्रयोग किया गया लोहे एवं लकड़ी से बना हुआ एक टेंगारी।
  2. मृतक का मोबाईल का टुकड़ा।
    बिइट– विप्लव कुमार एस डी पी ओ जयनगर

Leave a Comment

और पढ़ें