रिपोर्ट- अमित कुमार!
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा बिहार में कभी भी चुनाव कराए जाने मामले पर दिए गए बयान पर पलटवार किया मनोज झा ने कहा कि जिस प्रकार एनडीए सरकार केंद्रीय एजेंटीयों के साथ गठबंधन कर ली है लगता है अब विजय चौधरी और उनकी जेडीयू ने चुनाव आयोग सभी गठबंधन कर लिया है तभी वह समय से पहले चुनाव कराने को लेकर बयान दे रहे हैं मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनके पुत्र निशांत कुमार द्वारा दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की और कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सही है यह हम सभी चाहते हैं लेकिन बिहार का स्वास्थ्य खराब होता जा रहा है इसकी चिंता चिंता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को है वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आगामी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं या उनका अधिकार है लेकिन प्रधानमंत्री को जुमलेबाजी से बचना चाहिए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को पूरा करना चाहिए
बाइट मनोज झा राज्यसभा सांसद राजद