सीवान-25 फरवरी को होगा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उदघाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- प्रमोद/सीवान


महाराजगंज (सीवान) अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उदघाटन 25 फरवरी को होगा। आज उद्घाटित होने वाले व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करते हुए सिवान के प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने जानकारी दी। प्रधान जिला एव सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय के भवन,इजलास, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ताओं के बैठने की जगह एव पार्किंग का गहन निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये। उन्होंने ने बताया कि यहाँ अनुमंडल के सिविल के मामले देखे जायेगे। अभी एक सब-जज एव मुंसिफ न्यायिक कार्यो को देखेंगे। जिला के प्रधान न्यायाधीश के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा था। प्रधान जिला न्यायाधीश के साथ जिला जज नरेंद्र कुमार सिंह बीके सिंह उमाशंकर सिंह राजीव कुमार सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे , अधिवक्ता आमोद कुमार भानु आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें