रिपोर्ट- अमित कुमार!
बड़ी खबर
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने जदयू विधायक संजीव सिंह को कानूनी कार्रवाई तक की चेतावनी दी है। जब उनसे पूछा गया कि संजीव सिंह ने आरोप लगाया है कि 10 करोड़ रुपये लेकर राजेश वर्मा को टिकट दिया गया था, जिससे वे सांसद बने, तो उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।
जब दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार में देवी शक्ति है, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा कि यह बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे गठबंधन के नेता हैं और 2025 में चुनाव का नेतृत्व करेंगे, जिसमें हम जीत दर्ज करेंगे।
जब पशुपति पारस ने जदयू विधायक संजीव सिंह के बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चिराग पासवान ने 10 करोड़ रुपये लेकर राजेश वर्मा को टिकट दिया, तो इस पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि दो अप्रासंगिक लोगों की चर्चा कर खबर बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
विधानसभा चुनाव समय से पहले होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव होंगे, हम पूरे गठबंधन के साथ तैयार रहेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।