ट्रेन के अंदर पैर रखने की जगह तक नही, भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करने पर मजबूर हैँ श्रद्धालु!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

बिहार/मुजफ्फरपुर

यह तस्वीर बिहार के जयनगर से न्यू दिल्ली को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की है … ट्रेन के अंदर पैर रखने की जगह तक नही किसी तरह भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करने पर मजबूर है … ऐसा नही है कि यह तस्वीर जेनरल के डब्बे कि है बल्कि यह तस्वीर स्लीपर क्लास के डब्बे की है … यहाँ तक कि स्लीपर क्लास के कोच में शौचालय तक लोग बैठ कर जाने को मजबूर हैं और यात्रा करने वाले को ऐसे ही भीषण भीड़ से सामना करना पड़ रहा है अगर बात करे तो रेलवे प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं बेपटरी लग रही है … क्या रिजर्वेशन क्या जेनरल सब के सब एक जैसा वही भेड़ बकरियों की तरह यात्रा … हाय रे रेलवे की व्यवस्था

बाइट :- यात्रियों का

Leave a Comment

और पढ़ें