:- बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट
सासाराम की रहने वाली स्नेहा कुशवाहा नीट की तैयारी के लिए बनारस गई थी. लेकिन, वहां उसके साथ जो घटना घटी, उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया. स्नेहा को न्याय दिलाने के पक्ष में उतरे लोगों ने कहा कि स्नेहा के साथ कुछ लोगों ने मिलकर बलात्कार किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना ने सासाराम से लेकर बनारस तक लोगों को गुस्से और दुख से भर दिया है.
कैंडल मार्च में शामिल समाजसेवी अभिमन्यु ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “स्नेहा कुशवाहा पढ़ाई के लिए बनारस गई थी, लेकिन दरिंदों ने उसकी जिंदगी छीन ली. यह बर्दाश्त से बाहर है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और स्नेहा के परिवार को न्याय मिले.
बाईट- अभिमन्यु