:-अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
पटना ग्रामीण एसपी की ताबड़तोड़ कारवाई से एक साथ कई कुख्यात गिरफ्तार, अपराध करने के बाद से लगातार चल रहे थे फरार
पटना में इन दिनों अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा जोर-शोर से देखने को मिल रहा है। अपराधकर्मी अपराध तो करते हैं लेकिन पुलिस के पैनी नजरों से बच नहीं पाते हैं।
अभी ताजा मामला पटना से जुड़ा हुआ है जहाँ पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के द्वारा अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है जहाँ चलाये गए समकालीन अभियान में पुलिस ने ग्रामीण इलाकों से कुल 82 गिरफ्तारी की है जिसमें हत्या, दहेज हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, एससी-एसटी, मधनिषेध, कुर्की एवं वारंट का निष्पादन व अन्य कांड शामिल है। सभी गिरफ्त में आए अपराधी कांड करने के बाद से ही पुलिस से बचकर चल रहे थे लेकिन ग्रामीण एसपी ने इन सभी के विरूद्ध जल्द गिरफ्तार करने के लिए सभी थानाध्यक्ष, एसडीपीओ व अंचल निरीक्षकों को निर्देशित किया। इसी बाबत विगत दिन पूर्व ग्रामीण एसपी की अगुवाई में समकालीन अभियान चलाया गया और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दर्ज की गई। पूर्व में भी बताते चलें कि ग्रामीण एसपी द्वारा ठीक इसी तरह की कारवाई की गई थी। एक साथ इतने बड़े संख्या में कारवाई होने से अपराधियों में हडकंप मच गया है। वही पटना ग्रामीण एसपी ने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और अपराध पर लगाम लगे व कानून का राज स्थापित करना पटना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी।