सुभाष यादव द्वारा लगाये गये संगीन आरोपों पर अपना पक्ष रखे लालू परिवार- जदयू प्रवक्ता, निहोरा प्रसाद यादव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जंगल राज के पुरोधा लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी सत्ता सुख भोगने वाले साला सुभाष यादव के द्वारा दिए गए बयान पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि इस पर लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना पक्ष रखना चाहिए। जिस तरह से हम लोग पहले कहते थे कि बिहार में राजद के शासनकाल में जंगल राज चल रहा था। लोग घर से नहीं निकलते थे लूट हत्या बलात्कार अपहरण सरकार की नियति बन गई थी लेकिन राजद के लोग नहीं समझते थे। अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साला सुभाष यादव ने साफ कर दिया है कि किस तरह से मुख्यमंत्री आवास से लोगों का अपहरण कराया जाता था और पैसे लेकर छोड़ जाता था‌ कैसे हत्या होती थी और कैसे नरसंहार कराया जाता था। तेजस्वी प्रसाद यादव जो लगातार भ्रष्टाचार की बात करते हैं उन्हें जरा अपने माता-पिता के कार्यकाल का भी भ्रष्टाचारी लोगों को बताना चाहिए। जिस सरकार में लूट हत्या बलात्कार अपहरण की घटना लगातार हो रही थी ।फिरौती सीएम हाउस से लिए जा रहे थे। इससे ज्यादा भ्रष्टाचार और क्या हो सकता है ।भ्रष्टाचारी व्यक्ति को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार बिहार के विकास कर रही है ।लेकिन विरोधियों को विकास नजर नहीं आ रहा है। लालटेन युग से लोग एलईडी के युग में आ गए लेकिन विकास नजर नहीं आ रहा है। कुआं का पानी पीने की जगह पर हर घर नल जल लग गया जहां सड़क पर कीचड़ गड्ढे थे वहां सड़क बन गया बिजली आज 20 से 22 घंटा रह रही है। यह बदलाव नहीं है ।यह बात उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। अनर्गल बयान देने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव को जमीनी स्तर पर जाकर देखना चाहिए कि आज लोग कितने खुश हैं। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जोर देते हुए कहा कि बिहार में पांच दलों का एनडीए गठबंधन है और पांडव इसका नाम है और हम लोग तेजस्वी जी जो दुर्योधन हैं और लगातार सत्ता पाने के लिए व्याकुल हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार में बाहर है आगामी चुनाव में नीतीश कुमार ही 225 सीट लेकर मुख्यमंत्री रहने वाले हैं। लोजपा आर के प्रवक्ता ने कहा कि लगातार विरोधियों के द्वारा तरह-तरह का आप बेवजह लगाया जा रहा है जनता एक बार फिर लालटेन युग में जाने वाले नहीं है ।इस बार फिर नीतीश कुमार के अगुवाई में सरकार बनेगी। हम सेकुलर के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा दर लगातार बढी है 2005 में जो शिक्षा दर था आज दुगना हो गया है। हर जगह लोग पढ़ने जा रहे हैं स्कूल बना है बच्चों को साइकिल मिला है शिक्षक मिले हैं स्कूल भवन बने हैं। लगातार लोगों का रुझान पढ़ाई की हो रहे अब लोग चरवाहा विद्यालय में जाने वाले नहीं हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता राहुल कुमार ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए के सरकार बनाने के लिए 2025 में अपना बहुमूल्य मत देंगे उन्होंने कहा अगामी 19 फरवरी को जहानाबाद गांधी मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता एनडीए के भाग लेंगे ।आपको बताते चलें कि
इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों एवं गठबंधनों के द्वारा अपने-अपने विषात बिछाई जा रहे हैं ।लोगों को तरह-तरह से समझाने का काम चल रहा है ।इसी क्रम में आगामी 19 फरवरी को जहानाबाद के गांधी मैदान में एनडीए गठबंधन के पांच दल के अध्यक्षों के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं का एक बहुत बड़ा सम्मेलन होने वाला है और इसी सम्मेलन की तैयारी में जहानाबाद परिषदन में जनता दल यू, भाजपा, हम सेकुलर ,लोजपा आर एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के द्वारा प्रदेश प्रवक्ताओं का एक कार्यक्रम किया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें