रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी में स्थानीय जय मां कमला पूजा समिति सहनी टोला बुंदेलखंड पश्चिम गैस गोदाम रोड में एक दिवसीय मां कमला पूजा-अर्चना धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। पूजा को लेकर समिति के द्वारा पूजा स्थल को बरे ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा स्थल पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया था। मेला में सभी तरह की दुकाने एवं खेल तमाशे की व्यवस्था थी। सुबह से ही आस पास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंच कर मां कमला माता की पूजा में सम्मलित हो पूजा अर्चना कर मेले का आनन्द उठाए। यह सिलसिला पूरे रात्रि भर चलता रहा। मौके पर पूजा आयोजन समिति अध्यक्ष शंकर सहनी ने बताया कि मुख्य रूप से ये पूजा सहनी समुदायों की पूजा है। यह साल में एक बार आयोजित होती है। इस पूजा के माध्यम से माता कमला को प्रसन्न कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने की परंपरा वर्षों पूर्व से चली आ रही है। आयोजन को लेकर सहनी समुदाय के लोगों का सामुहिक सहयोग रहता है। गांव के भगत के द्वारा भजन कीर्तन पूजा के दौरान चलता रहता है। पूजा के सफलता पूर्वक संचालन में समिति के अध्यक्ष शंकर सहनी,दिनेश सहनी, शंकर सहनी,कारी सहनी,जय नारायण सहनी,सत्यनारायण सहनी,नरेश सहनी समुदाय के लोग लगे हुए थे।