:- रवि शंकर अमित!
घोषणायें-
- नवादा जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे-
- रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।
- हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (State Highway-08) पर नवादा बाईपास जिसमें एक आर.ओ.बी. भी शामिल है का निर्माण किया जायेगा।
- नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा।
- पकड़ीबरावाँ अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।
- रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
- नवादा नगर परिषद् के कुल 44 वार्डों में से छूटे 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति की जायेगी।
- नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोबिन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
- नवादा में रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
- नगर पंचायत, रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा।
- नवादा शहर में सिटी सर्विलांस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी।
अन्य घोषणा-
जैसा हमने पहले बता दिया है कि “नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल” का निर्माण कराया जायेगा। इसके जमीन चिहिन्त करने हेतु शीघ्र ही पटना से टीम भेजी जायेगी।
- इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त नवादा जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।
- बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।