वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चार दिवसीय  आर एल मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

आरा दिनांक 09/02/25 आज स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान में चार दिवसीय प्रथम आर एल मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का उद्घाटन डॉ विजय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं गुब्बारा उड़ा का उद्घाटन किया गया।आज का पहला मैच जहुर होप क्रिकेट अकादमी बनाम भोजपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। भोजपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान आकाश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्माण लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्श गुंज ने 38 रन, आकाश ने 18 रन विक्की ने 16 रनों का योगदान दिया जहूर होप होप क्रिकेट अकादमी की और गेंदबाजी करते हुए सुधांशु ने दो विकेट पीयूष एक विकेट चिराग एक विकेट सौरव ने एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जरूर हो क्रिकेट अकादमी 16 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जरूर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रितेश ने बीस रन, रोचक ने 23 रन, बाकी के कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंचे। भोजपुरी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम ने चार विकेट गणेश दो विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम को दिया गया इस मैच के निर्णायक धनंजय सिंह एवं यासीन थे। दूसरा मैच क्रिकेट अकादमी भोजपुर बनाम ऑल स्टार क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया आल स्टार क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दो विकेट खोकर 125 रन बनाएं ऑल स्टार क्रिकेट अकादमी की ओर से रिशु ने सर्वाधिक 55 रन सूर्य प्रताप ने 25 रन, अर्जुन ने नवाब 20 रन का योगदान किया क्रिकेट अकादमी भोजपुरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभी ने एक विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट अकादमी भोजपुरी ने तीन विकेट खोखर लक्ष्य की प्राप्ति की क्रिकेट अकादमी भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नमन ने सर्वाधिक 50 रन अमन ने 39 रन और यशस्वी चार रन बनाएं इस प्रकार क्रिकेट अकादमी भोजपुर ने यह मैच को 7 विकेट से जीत लिया इस मैच के लिए निर्णायक यासीन और आयुष राज थे इस मैच के मैन ऑफ द मैच नमन कुमार चुने गए। रिशु कुमार को संदर्भ बल्लेबाजी के लिए धनंजय सिंह बबुआन की ओर से₹501 का नगद पुरस्कार दिया गया। शानदार कैच पकड़ने के लिए गणेश को रजनीश पांडे के द्वारा ₹101 का नगर पुरस्कार दिया गया तथा नबाब शतक के लिए नमन कुमार सिंह को कुंदन राज सिंह की तरफ से ₹201 का नगद पुरस्कार दिया गया। मैच के दौरान नवीन नवीन प्रकाश, अमरेन्द्र कुमार, रजनीश पांडे धनंजय सिंह भगवान आकाश कुमार अभिषेक कुमार दीपू कुमार रत्नेश नंदन वरुण राज, खेल प्रेमी उपस्थित थे इस आज से की जानकारी आर एल मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता ने दिया

Join us on:

Leave a Comment